रावण का हुआ दहन, भयंकर चला युद्द- गूंजता रहा ‘जय श्री राम’

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रभु श्रीराम और रावण युद्ध में दिखाया गया कि युद्ध में मेघनाथ का वध होने के बाद रावण घबरा जाता है। इसके बाद सेनापतियों से कहता है कि रथ तैयार करो मैं स्वयं युद्ध लड़ने जाऊंगा। राम और रावण में भयंकर युद्ध चलता है। अंत में भगवान राम के तीर से रावण का अंत हो जाता है। इसके बाद उसके विशाल पुतले का दहन किया गया|

शहर के मऊदरवाजा क्षेत्र के गुरुगाँव देवी मंदिर के पीछे श्री मधुराम मंडल की तरफ से रावण के पुतले का दहन किया गया| जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी| पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था| कमेटी के अध्यक्ष मनमोहन मिश्रा, मंत्री मयंक सिंह, विशाल वर्मा, जितेन्द्र तिवारी, मुख्य व्यवस्थापक कुंवर सिंह शाक्य, आनन्द शाक्य, संयोजक अशोक रस्तोगी , बारात संयोजक मंजुल मिश्रा आदि रहे |
श्री रामलीला परिषद फतेहगढ़ की ओर से परेड ग्राउंड पर रावण, कुंभ करण व मेघनाथ के पुतले क दहन किया गया| श्रीराम और रावण में भीषण युद्ध होनें के बाद श्रीराम नें रावण की नाभी में तीर मारा और रावण धराशाही हो गया| अध्यक्ष रवीश द्विवेदी, डा. रजनी सरीन, अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह, कोषाध्यक्ष चमन टंडन, महामंत्री पंकज अग्रवाल आदि नें आतिशबाजी चलायी |