फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते तकरीबन ढाई साल से अतिक्रमण में ध्वस्त होनें के बाद उधर किसी नें भी मुड़कर नही देखा| व्यापारियों की समस्याओं का जिम्मा उठानें के जिम्मेदार व्यापार मंडल नें भी अपना मुंह बंद रखा | नतीजन ढाई साल का समय गुजर जाने के बाद भी रेलवे रोड़ अनदेखी का शिकार हो गयी| फिलहाल विकास मंच नें रेलवे रोड़ निर्माण को लेकर कमर कसी है|
शहर के रेलवे रोड़ स्थित एक होटल में आयोजित विकास मंच की बैठक में रेलवे रोड निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया गया| संयोजक फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि पिछले ढाई वर्षो से रेलवे रोड टूटा पड़ा है, पर इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है, बड़ा दुर्भाग्य है की सब जिम्मेदार लोग इस तरफ से उदासीन हैं, सारा रेलवे रोड का व्यापार चौपट हो गया है| व्यापारी परेशान है रेलवे रोड के व्यापारियों का प्रतिष्ठान टूट गए, जिसमें कि उनको करोड़ो रुपए का नुकसान हुआ, और नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा रेलवे रोड का निर्माण होना करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है| फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी डा. वीके सिंह के द्वारा रेलवे रोड निर्माण में रुचि ली गई और शासन से रेलवे रोड के लिए 6 करोड़ 20 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए हैं जिससे कि रेलवे रोड का निर्माण होगा| रामानंद बालिका विधालय के प्रबंधक विनीत अग्निहोत्री ने कहा कि रेलवे रोड के साथ जो सौतेला व्यवहार नगर पालिकाध्यक्ष के द्वारा किया गया वो बहुत गलत था, जिलाधिकारी ने रेलवे रोड को बनबाने में व्यक्तिगत रुचि दिखाई तभी शासन से पैसा स्वीकृत हुआ|
व्यापारी नेता व पूर्व सभासद अनुपम रस्तोगी ने कहा कि फर्रुखाबाद के जितने भी जनप्रतिनिधि हैं वह शहर और जिले का विकास नहीं चाहते हैं, फर्रुखाबाद नगर पालिका अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार के सहारे रिकॉर्ड तोड़ रखे हैं, लूट मचा रखी है आप इस लूट को बंद करना हम सब लोगों की जिम्मेदारी है| सभासद अतुल शंकर दुवे, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा बॉबी, सभासद कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ नन्हे पंडित आदि ने विचार रखे| अनुपम पुरवार, राजू गौतम, सुनील मिश्रा, विशाल दुबे, पंकज राठौर, कोमल पाण्डेय, आकाश गुप्ता, हेमत सक्सेना, बृजेश राठौर, अश्विनी शुक्ला,पिंटू दुवे, राहुल जैन, सौरभ शुक्ला, अमन जैन, दीपक कटियार, मनोज दीक्षित, अशोक शाक्य, विवेक शुक्ला आदि रहे|