अग्निवीर योजना से जुड़ें क्षत्रिय समाज के युवा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) विजय दशमी पर क्षत्रिय महासभा के शस्त्र पूजन और सम्मान समारोह में पंहुचे योगी सरकार के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर नें समाज के युवाओं से आवाहन किया की वह अग्निवीर योजना के साथ जुड़कर देश सेवा में योगदान दें|कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीपाल सिंह सोमवंशी ने की|

थाना जहानगंज क्षेत्र के छिबरामऊ मार्ग पर स्थित क्षत्रिय भवन में शस्त्र पूजन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया| जिसमे हाईस्कूल,इंटर मीडियट,स्नातक के दो दर्जन मेधावियों को सम्मानित किया गया। लगभग एक दर्जन शिक्षक,उद्यमी,कृषक सहित एक दर्जन वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया|

मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री जे.पी. एस. राठौर ने कहा कि विजयदशमी असत्य पर सत्य की जीत है। समाज के युवा दस चीजों काम,क्रोध, मद,लोभ,मोह,हिंसा को छोड़ दे तो युवा समाज के लिए बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं। युवा विद्या के साथ विवेक,बुद्धि का प्रयोग कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ऐसी कई योजनाएं चलाई हैं जिससे हम उधोग स्थापित करके लोगो को नौकरी दे सकते हैं। युवा क्षत्रियों को अग्निवीर योजना से जुड़ना चाहिए क्योंकि क्षत्रियों ने हमेशा देश रक्षा का काम किया है।देश को हम क्षति से बचाए तभी हम क्षत्रिय हैं।समाज के लोगो को सनातन धर्म की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए।बच्चो को संस्कार वाली शिक्षा देनी चाहिए,संस्कार विहीन शिक्षा हमे कुछ नहीं दे सकती है। राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह राठौर,राष्ट्रीय संगठन मंत्री, दुग्ध संघ अध्यक्ष सत्यपाल सिंह व भाजपा जिला महामंत्री डीएस राठौर, यशपाल सिंह राठौर, प्रदेश सचिव अनिल सिंह राठौर ,संयोजक यूपी सिंह ने विचार रखे| संचालन वैभव सोमवंशी ने किया। बीजेपी जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता,महासभा जिलाध्यक्ष राम बहादुर सिंह राठौर, महामंत्री ब्रजेश सिंह परिहार आदि रहे|