माही सिंह बनी एक दिन की एसपी, सुनी फरियादियों की समस्यायें

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्र पर शुरू हुए मिशन शक्ति के तहत छात्रा माही सिंह को एक दिन का एसपी बनाया गया | माही नें एसपी की कुर्सी पर बैठकर फरियादियों की समस्याओं को सुना और निस्तारण के निर्देश दिये| माही ने भी अफसर बनने का सपना संजो लिया है। अधिकारियों ने भी उनके भविष्य काे लेकर मार्गदर्शन किया।

थाना राजेपुर के राठौरी निवासी किराना व्यापारी सुधीर सिंह की पुत्री माही सिंह ने इस साल जीजीआईसी राजेपुर से हाई स्कूल की परीक्षा में 94.16 प्रतिशत अंक हासिल किये थे| वर्तमान में वह कक्षा 11 की पढ़ाई कर रही है| माही सिंह को बुधवार को फर्रुखाबाद जिले का आईपीएस अधिकारी (एसपी) बनाया गया| एसपी आलोक प्रिय दर्शी व सीओ सिटी एश्वर्या उपाध्य्याय आदि नें स्वागत किया| इसके उपरांत माही नें एसपी का कार्यभार संभाला| माही नें फरियादियों की समस्याओं को सुना और निराकरण के निर्देश दिये| माही के चेहरे पर अलग ही खुशी झलक रही थी| माही नें महिलाओं से कहा कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या अन्य अपराधों को महिलाओं को छिपाना नहीं चाहिए। यदि उन्हें कोई परेशान करता है शारीरिक व चारित्रिक शोषण करता है तो तत्काल बिना किसी संकोच व भय के पुलिस को सूचना देनी चाहिए। महिलाओं की सुरक्षा के लिए जो हेल्पलाइन नंबर पुलिस ने जारी किए है उनका प्रयोग करना चाहिए।