फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार में शासकीय व गैर शासकीय महिला छात्रावास वर्किंग वूमैन हॉस्टल, महिला रैन बसेरा की सुरक्षा व्यवस्था के सम्वन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा. वीके सिंह नें महिला हॉस्टल आदि में सीसीटीवी लगानें के निर्देश दिये|
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी एसडीएम व क्षेत्राधिकारी पुलिस अपने-अपने क्षेत्र मे महिला हॉस्टल, वर्किंग वूमेन हॉस्टल व महिला रैन बसेरों में 07 दिन के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्चित करे, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि महिला हॉस्टल व महिला रैन बसेरों में केवल महिला वार्डन ही रहेगी, कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नही करेगा, सभी एसडीएम व क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया कि अष्टमी, नवमी, व दशहरा के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग करें। मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा आदि रहे|
जीजीआईसी की छात्राओं को डीएम ने दिये वाद्य यंत्र
फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)जिलाधिकारी डॉ.वीके सिंह द्वारा बीते 02 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में राम धुन का गायन करने वाली राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं से किये गये वायदे के तहत वाद्य यंत्र प्रदान किये गये।अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कालेज दीपिका सिंह आदि रहे|