बांट-माप शिविर में एक दिन में केबल दो दर्जन सत्यापन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बांट-माप सत्यापन के दो दिवसीय शिविर में प्रथम दिन व्यापारियों नें अधिक रूचि नही दिखायी| लिहाजा पूरे दिन में केबल दो दर्जन व्यापारियों नें ही अपने बांट-माप का सत्यापन करवाया|
शहर के सेठगली में दो दिवसीय तौल के उपकरणों का सरकारी सत्यापन कराने के लिए शिविर का आयोजन किया गया| जिसमे वरिष्ठ निरीक्षक विधिक विज्ञान बांट-माप मीनू तिवारी, निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा आदि की मौजूदगी में सत्यापन किया गया| पूरे दिन चले शिविर में व्यापारी अपने तौल के उपकरणों का सत्यापन करानें नही आये| केबल दो दर्जन व्यापारियों नें ही अपने तौल उपकरणों का सत्यापन कराया|
वरिष्ठ निरीक्षक विधिक विज्ञान बांट-माप मीनू तिवारी नें बताया कि फिलहाल दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया है| यदि जरूरत हुई तो शिविर और बढ़ाया जायेगा | उसके बाद यदि व्यापारी अपने तौल उपकरण का सत्यापन नही करते तो जाँच के दौरान सत्यापन नही पाये जानें पर कार्यवाही की जायेगी|