ग्राम समाज की भूमि पर बनाये गये मकानों पर चल बुलडोजर

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) ग्राम समाज की भूमि पर बने मकान जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिये| मौके पर विवाद हो गया| लेकिन पुलिस अधिक होने से किसी की एक ना चली|

विकासखंड मोहम्मदाबाद के ग्राम उखरा में एसडीएम सदर रजनीकांत, सीओ अजय वर्मा, तहसीलदार श्रद्धा पांडेय, शव इंस्पेक्टर गिरीश कुमार, एसएसआई राम सिंह पुलिस बल के साथ ऊखरा गांव पहुंचे| जहां गाटा संख्या 724 ख की 1.50 बीघा ग्राम पंचायत में बंजर भूमि पर दर्ज है| जिस पर सालों से ग्रामीणों ने अपने मकान बना लिए थे, जिसको लेकर कई बार प्रशासन ने उन्हें नोटिस दिये| जिलाधिकारी कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा था, लेकिन मुकदमा हार जाने के बाद प्रशासन द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया था।
जमीन ग्राम पंचायत द्वारा ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित कर दी गई थी| जमीन पर शनिवार को 4 जेसीबी लेकर अधिकारी पंहुचे और अनिल कुमार, राजकुमार व कृष्ण कुमार के मकान पर जेसीबी चलने लगी| उनके परिजनों द्वारा विरोध किया गया, मौके पर पुलिस ने महिलाओं को जेसीबी के सामने से हटा कर बाउंड्री बाल गिरा दी| इसके बाद बृजपाल सिंह, सुरेश चंद्र व राम प्रकाश के घरों पर भी जेसीबी चली| ब्रह्म किशोर, भूप सिंह, राम अवतार, चरण सिंह, राजीव, जितेंद्र, गुन्नू, ब्रजकिशोर, ब्रह्मानंद, ब्रह्म किशोर, राम सनोज, गंगा सिंह, बलराम सिंह, रामकिशन, रामनिवास व रामचंद्र के मकान को जेसीबी नें ध्वस्त कर दिया| तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडेय ने बताया लगभग डेढ़ हेक्टर जमीन पर लोगों का कब्जा है, जिसको ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के लिए ग्राम समाज की सहमति पर अधिग्रहण की गई है| जमीन सरकारी व बंजर भूमि है, जिस पर लोग अवैध रूप से कब्जा किए हुए थे, जमीन को कब्जा मुक्त कराया जा रही है, पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था की गयी है| सभी अवैध निर्माण जमीदरोज कर दिये जाएंगे।