क्षत्रिय महासभा की बैठक में एकजुटता का आव्हान

FARRUKHABAD NEWS

फर्रूखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के बढ़पुर स्थित एक होटल में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की दशहरा कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित हुई। जिसमे समाज को एक जुट होनें की अपील की गयी| इसके साथ ही डॉ.विपुल अग्रवाल के अस्पताल में हुई मारपीट की घटना और प्रभारी मंत्री के खिलाफ नारेबाजी पर भी चर्चा हुई| कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ नेता मुनेश्वर सिंह ने की।
बैठक में एडवोकेट लक्ष्मण सिंह ने कहा कि एकजुट होकर बात रखने से हर समस्या का हल निकलता है। समाज के लोगों को एकजुट रहना चाहिए और एक साथ मिलकर हर मुद्दे पर आगे बढ़ना चाहिए। करणी सेना जिला अध्यक्ष मंथन ठाकुर ने कहा कि समाज के वरिष्ठ जनों को चाहिए कि वह युवाओं का मार्गदर्शन करें। करणी सेना जिला महासचिव प्रदीप सिंह ने कहा कि शुक्रवार को हुई घटना ने समाज ले लोगों को आइना दिखाने का काम किया।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौर ने भी समाज को एक जुट होनें की अपील की| शुक्रवार को प्रभारी मंत्री के सामने नारेबाजी वाली घटना जब हुई तब वह कार्यालय पर नहीं थे। उन्हें राजेपुर जाते समय इस संबंध में जानकारी हुई। प्रभारी मंत्री के राजेपुर क्षेत्र में लगे कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उस नेता भी कह दिया कि जो हुआ है, उसका संदेश काफी गलत जायेगा।जिसको उस नेता भी स्वीकार किया की ऐसा नहीं होना चाहिए था। ट्रांसफर पोस्टिंग का सबाल रहा तो वह 24 घंटे पहले ही हो चुका था। पुलिस की भाषा में गस्ती कहा जाता है। यह मात्र संयोग है कि घटना के अगले दिन ट्रांसफर पोस्टिंग की जानकारी सामने पर आई। इसमें भी एक थाना अध्यक्ष का तबादला नहीं हुआ बल्कि चार थाना अध्यक्ष बदले गए। आगामी दशहरा के कार्यक्रम को भव्य रूप दिये जानें पर बल दिया | प्रदेश सचिव अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि दशहरा कार्यक्रम को लेकर सभी को तैयारी करनी है। हर व्यक्ति यह निर्णय करें कि वह कम से कम 10 लोगों को अपने साथ लाएगा। जो लोग सक्षम है वह कार्यक्रम को लेकर आर्थिक सहयोग भी अवश्य करें। क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने कहा कि आगामी दशहरा कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित होगा। कार्यक्रम का संचालन वैभव सोमवंशी ने किया।