सपा नेताओं में आस्तीनें चढ़ाने की आयी नौबत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित हुई मासिक बैठक के उपरांत हुए विवाद में आस्तीनें चढ़ाने की नौबत आ गयी| बाद में वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला निपटाया जा सका|
सपा के आवास विकास स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक दूसरी मंजिल पर स्थित सभागार में आयोजित की गयी| जहाँ बैठक समाप्त होनें के बाद जब नेता नीचे उतर कर आये तो एक वरिष्ठ सपा नेता और युवजन सभा से राष्ट्रीय सचिव के बीच जमकर कहासुनी हो गयी| बात तू-तड़ाक पर आ गयी| वरिष्ठ नेता नें आरोप लगाया की सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव का पुतला फूंका गया| जिस पर कोई वक्तव्य नही दिया गया| वरिष्ठ नेता नें आरोप लगाया कि उनका नाम भी प्रेस नोट में नही जाता | आरोप लगाया कि पूर्व राष्ट्रीय सचिव ठीक से अपना कार्य नही कर रहे | बाद में एक जिला उपाध्यक्ष भी वरिष्ठ सपा नेता के समर्थन में आ गये| काफी गंभीर कहा सुनी होनें के बाद या यूँ कहें नेताओं में आस्तीनें चढ़ानें की नौबत आ गयी| बाद में अन्य नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत किया |
एक माह पूर्व भी पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री की हो चुकी झड़प
बीते लगभग एक माह पूर्व 25 अगस्त 2024 को बीपी मंडल की 106 वीं जयंती पर पूर्व सांसद मुन्नू बाबू व पूर्व मंत्री सर्वेश अम्बेडकर में जमकर कहा-सुनी हुई थी| इस मामले के ठीक एक महीने गुजर भी नही पाया की फिर पार्टी के जिला कार्यालय पर अनुशासन तोड़कर हंगामा किया गया|
जिला महासचिव इलियास मंसूरी नें बताया कि मामूली प्रेस नोट में नाम ना लिखनें के आरोप में बातचीत हो गयी थी| झगड़ा हुआ ही नही| परिवार है परिवार में इस तरह की बातें हो जाती है| किसी प्रकार का कोई विवाद नही हुआ गलत आरोप लगाये जा रहें हैं|