हादसे में 3 की मौत ड्राईवर सहित 3 घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मार्ग दुर्घटना में बीती रात 3 लोगों की मौत हो गई| ड्राईवर सहित ३ घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया| पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया|

मध्य प्रदेश जनपद भिंड थाना अटी के ग्राम उदैतगढ़ निवासी पुरुषोत्तम सिंह, जगदीश, धन सिंह व उनके बेटे मुन्ना ने बीते दिन पड़ोसी जिला हरदोई थाना पाली के ग्राम फरगना में भूसा खरीदा| वह लोग भूसे को डीसीएम में भरवाकर घर ले जा रहे थे| डीसीएम को ड्राईवर राजीव चला रहा था| बीती रात २ बजे डीसीएम ग्राम उजरामऊ नया गाँव के बीच से गुजर रही थी| उसी समय सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर से डीसीएम पलट गई|

जगदीश व पुरुषोत्तम की मौके पर ही मौत हो गई व अन्य तीन लोग घायल हो गए| पुलिस ने मृतकों व घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया| बाप-बेटे की हालत गंभीर बनी है|

दुर्घटना में घायल ४० वर्षीय शिवशंकर की बीती रात २ बजे सिटी अस्पताल में मौत हो गई| थाना व कस्बा अमृतपुर निवासी शिवशंकर २२ मई को ग्राम गंधिया के निकट टैम्पो पलटने से घायल हो गए थे| जिसे लोहिया अस्पताल से सिटी अस्पताल ले जाया गया था|