किशोर की हत्या में व्यापारी व पुत्र पर मुकदमा दर्ज

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नाले में किशोर का शव मिलने के बाद परिजनों नें हत्या का आरोप लगाया था| लेकिन पुलिस नें मामला दर्ज नही किया| पुलिस नें घटना के 6 दिन बाद आरोपी व्यापारी व उसके पुत्र पर मामला दर्ज किया है| फिलहाल व्यापारी व उसका पुत्र पुलिस हिरासत में है|
थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला रकाबगंज खुर्द निवासी सूरज पाल जाटव ने दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा कि बीते 5 सितंबर को लगभग शाम 6 बजे गुरु पुत्र राकेश भारद्वाज निवासी मोहल्ला रकाबगंज खुर्द मेरे पुत्र 15 वर्षीय पिंकू को काम करने के लिये जबरदस्ती बुला ले गया। पत्नी अनीता पुत्र को साथ में ले जाने से मना करती रही लेकिन गुरु नहीं माना। बीते 6 सितंबर को पिंकू की लाश हैबतपुर गढिया तिराहा पर नाले में छिपी हुई मिली। आरोप लगाया कि राकेश भारद्वाज व उसके पुत्रो ने मिलकर मेरे पुत्र पिंकू की नाले के पानी में डुबाकर हत्या कर दी है| मुकदमा दर्ज होनें के बाद पुलिस नें जांच तेज कर दी|  
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने आरोपी दुकानदार की दुकान पर पंहुचे और आरोपी को बुलाकर दुकान खुलवायी गयी| एसपी ने पूरे मामले को बारीकी से समझा| एसपी ने मामले में गहनता से जाँच करनें के निर्देश सीओ रवीन्द्र नाथ राय को दिये| एसपी के जानें के बाद सीओ थाना मऊदरवाजा पंहुचे और पीड़ित के पिता सूरज पाल जाटव से जानकारी ली| थाना मऊदरवाजा के प्रभारी निरीक्षक भोलेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है|