फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) पिछले कई दिनों से हल्की बरसात हो रही है| बारिश से जहां एक तरफ मौसम सुहावना हो गया है वहीं इस बार की बारिश किसानों के लिए फ़ायदेमंद भी साबित होगी| किसानों द्वारा लगाई गई धान की फसल के लिए यह बारिश वरदान साबित हो रही है|
धान की फसल को बारिश से फायदा पहुंचा है। किसानों के अनुसार बारिश धान की फसल के लिए वरदान साबित हुई है। किसान सतीश चंद नें बताया कि बारिश के पानी से धान की फसल को फायदा होगा| किसान जय सिंह का कहना है कि डीजल कि कीमत काफी बढ़ गई है। बारिश ने यह खर्च बचा दिया। किसान काफी राहत महसूस कर रहे हैं। किसान जय प्रकाश ने बताया कि बुजुर्गों की कहावत है कि धान, पान, खीरा ये तीनों पानी के कीरा, अर्थात फसलों के लिए बरसात का पानी अमृत के समान है।