फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) राजेपुर विकास खंड सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे 2024 उन्मीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया| पीएम आवास के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी| जहाँ अधिकतर प्रधान नदारद रहे |
भाजपा विधायक सुशील शाक्य, ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी, वीडियो सुनील कुमार जायसवाल, एडीओ पंचायत अजीत पाठक आदि की मौजूदगी में पीएम आवास सर्वे की गोष्ठी का आयोजन किया गया| विकास खंण्ड क्षेत्र में कुल 81 प्रधान हैं| जिसमे से बैठक में केबल 30 प्रधान ही पंहुचे| वीडियो नें बताया कि पुरानी आवास सूची समाप्त हो गई है| लिहाजा प्रधान ग्राम सभा में डुगडुगी पिटवाकर प्रचार-प्रसार करें| गांव में सरकारी स्कूल पंचायत घर में पेंटिंग कराएंगे| बीडीओ नें बताया कि ऑनलाइन ही फॉर्म आवासों का भरा जाएगा| प्रधान, बीडीसी, सचिव गांव में खुली बैठक कर प्रचार-प्रसार करेंगे | और आवास को ऑनलाइन ही सर्वे द्वारा किया जाएगा कोई भी प्रधान गांव में आवास के नाम से अवैध वसूली नहीं करेगा अगर किसी प्रधान की शिकायत आती है तो प्रधान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी |
ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी ने कहा कि प्रधान गांव में खुली बैठक करें, सरकार की मंशा है कि हर घर में आवास हो, पार्टी बंदी प्रधान ना करें| विधायक सुशील शाक्य ने कहा कि गांव में जो भी पात्र हैं उन्हें आवास दिया जाए|