गली निर्माण के नाम पर पुराने खंड़ंजे की ईंटों की ही गिट्टी कूट दी

Uncategorized

जेई को नोटिस, ठेकेदार का भुगतान रोका

फर्रुखाबाद: डूडा के अंतर्तगत निर्माणाधीन गलियों के निरीक्षण के दौरान एसडीएम के सामने नेकपुर चौरासी में नागरिकों ने शिकायत की कि इस सीसी रोड से तो उनका पुराना खड़ंजा ही बेहतर था। लोगो ने एसडीएम को बताया कि पुराने खड़ंजे की ईंटे ही उखाड़कर ठेकेदार ने गिट्टी कूट दी है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार का भुगतान रोकने और अवर अभियंता को एस्टीमेट प्रस्तुत करने का नोटिस दिये जाने के निर्देशा दिये जा रहे हैं।

विदित है कि नगर क्षेत्र में कई स्थानों पर जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा गलियों का निर्माण कराया जा रहा है। बुधवार को अपर उपजिलाधिकारी सदर रविंद्र वर्मा ने नेकपुर चौरासी और बिर्रा बाग में निर्माणाधीन गलियों का निरीक्षण् किया। सर्वाधिक बुरी स्थिति नेकपुर चौरासी में नजर आयी। यहां पर स्थानीय नागरिकों ने एसडीएम के सामने बताया कि ठेकेदार ने पुराने खड़ंजे की ही ईंटे निकाल कर थोड़ी बहुत गिट्टी कूट दी है। उन्होंने कई स्थानों पर खुद भी देखा। श्री वर्मा ने बताया कि पुरानी नाली पर ही दोबार प्लास्टर कर दिया गया है। इसी प्रकार बिर्रा बाग में नाली और घरों की दीवारों के बीच में एक चार इंच की पर्दी (दीवार) बानानी थी वह भी अभी तक नहीं बनाई गयी है।

एसडीएम श्री वर्मा ने बताया कि स्थिति काफी आपत्तिजनक है। नौ लाख रुपये की लागत से बन रही सड़क के निर्माण में धांधली देखकर वह स्वयं दंग रह गये। उन्होंने बताया कि वह दर्जनों सड़कों का निरीक्षण कर चुके हैं, लेकिन इतनी खराब स्थिति कहीं नहीं मिली। इस संबंध् में परियोजना अधिकारी डूडा को संबंधित ठेकेदारों के भुगतान रोकने के निर्देश दे दिये गये है। उन्होंने बताया कि नेकपुर चौरासी की गली के संबंध में अवर अभियंता संतोष रावत से एस्टीमेट की प्रति प्रस्तुत करने को कह दिया गया है। इस संबंध में नोटिस जारी किया जायेगा।