फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 का जनपद में तीसरा दिन था| जिसमे परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गयी| दोनों पालियों में कुल 3636 नें परीक्षा से किनारा कर लिया| जबकि 8796 नें उत्साह के साथ परीक्षा दी| जबकि परीक्षा में 12432 परीक्षार्थियों को दोनों पालियों में बैठना था|
जनपद में कुल 18 केन्द्रों पर आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा का जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, एसपी आलोक प्रियदर्शी नें जायजा लिया| उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिये की किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो| सभी पुलिस कर्मी मुतैदी के साथ डियूटी पर तैंनात रहें| केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गयी| कई चरण की तलाशी के बाद परीक्षार्थी केंद्र के भी प्रवेश पा सके| देखें भीड़ का पूरा वीडियो क्लिक करें https://youtu.be/8Wnf7KEFjMw?si=DvbWEBJwyxZhmJRE। बस अड्डे पर रही भारी भीड़
परीक्षा शुरू होनें के पूर्व व अंत में लाल दरवाजा बस अड्डे पर भारी भीड़ नजर आयी| रोज होनें वाली भीड़ की तुलना में बस अड्डे पर परीक्षार्थियों की भीड़ अधिक नजर आयी| पेपर छुटने के बाद मुख्य मार्गों पर जाम के हालत दिखनें को मिले|
बस अड्डे से हटवाया अतिक्रमण
यातायात प्रभारी रजनेश कुमार नें बस अड्डे पर लगायी गयीं ठेली आदि की दुकानों को हटवाया| जिससे परीक्षार्थियों को समस्या ना हो|