फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर में गुरूवार दोपहर बाद झमाझम बारिश शुरू हुई। जिससे जहां भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिली, वहीं मुख्य मार्गों से लेकर गलियों तक इस कदर जलभराव हुआ कि बारिश थमने के बावजूद भी काफी देर तक यातायात प्रभावित रह सकता है| जिससे आने जाने लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ेगी।
एकाएक शुरू हुई तेज बारिश ने कुछ देर में ही सड़कें व गलियां जलमग्न कर दीं।पांचालघाट, नितगंजा, स्टेट बैंक रोड फर्रुखाबाद, बीबीगंज,नाला मछरट्टा, पलरिया, खटकपुरा, नितगंजा दक्षिण, सुतहट्टी, भोलेपुर, आवास विकास,फतेहगढ़ आदि जगह जबरदस्त जलभराव हुआ। तलैया फजल इमाम, मदारबाड़ी व नेकपुर चौरासी गुमटी के पास भरे पानी ने लोगो का निकलना दूभर कर रखा है,जिससे लोगों को आने-जाने में कठिनाई हुई।गंगानगर में नाले के किनारे बसे घरों में पानी घुस गया।
मोहल्ला भीकमपुरा की अधिकांश गलियों में नाले का पानी पहुंच गया। भारी बरसात से मुख्य मार्गों पर जलभराव की स्थिति बन गई। राहगीरों को गंदे पानी में घुसकर निकलना पड़ा। गलियों में जलभराव से गंदा पानी घरों में घुस गया।दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से लोगों ने राहत कि साँस ली|