लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी (नागरिक पुलिस) के पदों पर भर्ती की पुनर्परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को 2-2 घंटों की दो पालियों में किया जाना है, जो कि सुबह 10 बजे और दोपहर 3 बजे शुरू होंगी। इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र आज 20 अगस्त से डाउनलोड होने शुरू हो गए है|हालांकि उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आज सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे, जिनको परीक्षा तिथि 23 अगस्त आवंटित की गई है। बता दें कि UPPRPB ने उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र उन्हें आवंटित परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले जारी किए जाने की घोषणा की थी। इस क्रम में जिन उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि 24 अगस्त आवंटित की गई है, वे अपना प्रवेश पत्र बुधवार 21 अगस्त से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
इन स्टेप में करें एडमिट कार्ड डाउनलोड:
ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे अपनी आवंटित परीक्षा तिथि के अनुसार प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर विजिट करें। इसके बाद उम्मीदवारों को लॉग-इन सेक्शन में जाना होगा और फिर अपनी पंजीकरण संख्या व जन्म-तिथि के विवरणों को भरकर सबमिट करना होगा। इस प्रकार लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।