कचरा प्रबंधन पर छात्राओं नें प्रस्तुत की लघु नाटिका

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज में इको क्लब प्रभारी पारुल जैन के मार्गदर्शन में कचरा प्रबंधन पर छात्राओं ने एक लघु नाटिका प्रस्तुत की । नाटिका के माध्यम से छात्राओं ने कचरा ना करके अपने आसपास के वातावरण को साफ़–स्वच्छ एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया।

विद्यालय प्रबंधक सुनील अग्रवाल , प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी व छात्राओं के समक्ष नाटक के द्वारा इको क्लब सदस्यों ने इस ज्वलंत मुद्दे को रखा। सदस्यों ने स्वच्छता के ऊपर एक मोहक गीत भी प्रस्तुत किया । इको क्लब प्रभारी पारुल जैन ने बताया कि कक्षाओं में इको क्लब द्वारा विभिन्न गतिविधियों जैसे पोस्टर, निबंध, स्लोगन लेखन, रंगोली, लघु नाटिका, कविता/ गीत आदि के द्वारा छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया जाता है। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट गतिविधि के अंतर्गत छात्राओं ने खराब तथा अनुपयोगी हो चुकी वस्तुओं से उपयोगी आकर्षक वस्तुएं बनाई हैं। प्रदर्शनी के द्वारा इसका प्रचार-प्रसार किया गया। सभी शिक्षिकाओं के सहयोग से ,अधिकतर गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। लघु नाटिका में कचरा प्रबंधन प्रोजेक्ट टीम की सदस्य चेतना कुशवाह, सलोनी, सोनम दिवाकर, राधिका खंडेलवाल, तनु अग्निहोत्री और गीतांजलि सैनी ने प्रतिभाग किया।