फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मानसून तो कई दिनों से सक्रिय है लेकिन बारिश गायब थी। बुधवार का दिन राहत भरा रहा। दोपहर में दो से ढाई घंटे की बारिश ने शहर को जल मग्न कर दिया। गलियां सड़कें सब पानी से भर गईं। हालांकि यह बारिश शहर में ज्यादा दिखी। जो लोग गर्मी से परेशान थे उन्हें राहत मिल गई।
बरसात में उफनाये नालों नें शहर की सड़कों को तालाब में तब्दील कर दिया| शहर के मोहल्ला तलैया फजल इमाम, मदारबाड़ी, इस्माइलगंज सानी, नितगंजा उत्तर, गंगा नगर, खटकपुरा, अंगूरीबाग, नरकसा, बीबीगंज आदि मोहल्लों की सड़कें जलमग्न हो गयीं| राहगीर तालाब बनी सड़कों से होकर निकले| जिससे उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ा| बारिश से लोगों कों गर्मी से तो राहत मिली| लेकिन नगर पालिका की नाला सफाई की पोल खुली| बुधवार दोपहर हल्की धूप निकल रही थी। लोगों को लग रहा था कि आज भी बरसात नहीं होगी, लेकिन कुछ ही देर में आसमान में बादल मंडराने शुरू हो गए और बरसात शुरू हो गई। कुछ ही देर में पूरे शहर में पानी ही पानी नजर आने लगा। नाले भरने के बाद सड़कों पर पानी आ गया। दो घंटे तक हुई बरसात के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली