सामूहिक विवाह समारोह में दांपत्य सूत्र में बंधे 22 जोड़े

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सक्सेना समाज महासभा के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 22 जोड़े अग्नि के सामने सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम में सभी वर वधुओं को आशीर्वाद देकर दांपत्य जीवन शुरू करने की बधाई दी। 
सक्सेना समाज महासभा का 26 वां दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह नारायण गेस्ट हाउस पांचाल घाट में आयोजित किया गया। विवाह समारोह में वर ,बधू परिचय के बाद विवाह समारोह हुआ। विवाह के बाद समाज की ओर से दान दहेज देकर नवदम्पत्ति को विदा किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकृष्ण सक्सेना नें कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन एक स्वस्थ परंपरा है। जो दहेज दानव एवं फिजूलखर्ची रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि अन्य संस्थाओं को भी इनका अनुसरण करते हुए सामूहिक पद्घति को बढ़ावा देने के लिए आगे आना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष अजय सक्सेना,राष्ट्रीय महामंत्री रामनरेश सक्सेना, दाताराम सक्सेना, विनोद सक्सेना, विजय प्रकाश सक्सेना आदि नें व्यवस्था देखी|