शाहजहाँपुर संवाददाता: अजीजगंज से बरेली मोड के बीच राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित है, जिसके निचले हिस्से में वार्डों तक पानी पहुंच गया। इसके वजह से मरीजों और अस्पताल कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शाहजहांपुर जिले गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से बृहस्पतिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज जलमग्न हो गया। वार्डों में पानी पहुंचने पर मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने का काम किया जा रहा है। मंगलवार शाम को खन्नौत ओर गर्रा नदी में बाढ़ का पानी शहर के कई मोहल्लों तक पहुंच गया था। बुधवार को लोदीपुर, इंदिरानगर कॉलोनी, ख्वाजा फिरोज, सुभाषनगर, अजीजगंज आदि मोहल्ले जलमग्न थे। बृहस्पतिवार को खन्नौत नदी में पानी कुछ कम हुआ लेकिन गर्रा नदी में खतरे के निशान से पांच सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया। इसकी वजह से बरेली मोड़ तक पानी पहुंच गया।
अजीजगंज से बरेली मोड के बीच राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित है, जिसके निचले हिस्से में वार्डों तक पानी पहुंच गया। इसके वजह से मरीजों और अस्पताल कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेजों में भर्ती मरीजों को शिफ्ट करने काम शुरू कर दिया है। इसमें अस्पताल कर्मी और तीमरदार लगे हुए है। प्रशासन की ओर से मदद न पहुंचने पर सीएमओ ने मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा है। वहीं, शहर अजीजगंज के साथ आवास विकास कॉलोनी, साउथ सिटी आदि मोहल्लों में बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना के जवान और एनडीआरएफ की टीमों लगी हुईं हैं। मोहल्ले में बाढ़ का पानी भरने से लोग दहशत में हैं। गर्रा नदी के अजीजगंज पुल का जलस्तर और बढ़न की संभावना भी जताई जा रही है।
रेती रोड पर संजय स्कूल के पास पहुंचा मगरमच्छ
रेती रोड पर बुधवार से बाढ़ का पानी बह रहा है। बृहस्पतिवार को इसी रोड पर संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पास मगरमच्छ देखा गया। वहीं राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित डॉक्टरों व स्टाफ के आवासों तक भी बाढ़ का पानी पहुंचा गया। यहां पर सांपों को बाढ़ के पानी में घूमते देखा गया है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। एक ओर बढ़ते बाढ़ के पानी से लोगों मुसीबत में डाल दिया है वहीं जहरीले और खतरनाक जीवों के बाहर निकलने से जान पर खतरा मंडराने लगा है।