फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता)पुलिस को ‘हेंड्सअप’ कराकर आरोपी को गिहार समाज की महिलाओं नें टरका दिया | बाद में पुलिस नें एक दूसरे संदिग्ध को हिरासत में लिया| पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है | पुलिस जिस घटना को जाँच करनें गयी उसको भी फर्जी बता रही है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अम्बेडकर नगर तकीपुर निवासी अंकज उर्फ अंकित पुत्र श्रीपाल बीनस नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे उसने बताया कि वह सुबह 6:30 बजे बाइक से मोहम्मदाबाद डेयरी पर दूध लेनें गया था| उसी दौरान गाँधी नगर तकीपुर की मोड़ पर खड़े धर्मेन्द्र व सेरु व लक्का पुत्र मुन्नू गिहार निवासी गाँधी नगर तकीपुर ने मारपीट कर गले की जंजीर तोड़ ली और जेब में रखे 20 हजार रूपये भी निकाल लिये और भाग गये| तहरीर मिलने के बाद दोपहर कोतवाल मनोज भाटी पुलिस बल के साथ आरोपियों के घर पंहुचे और एक आरोपी को पकड़ लिया | उसको सिपाही अंशुमन चाहर को सौपा और कोतवाली ले जानें के निर्देश दिये| उसी दौरान गिहार समुदाय की काफी संख्या में महिलायें एकत्रित हो गयी| उन्होंने पकड़े गये युवक को भगा दिया और सिपाही केहाथ भी ऊपर करा दिये| बाद में पुलिस नें मौके पर जाँच दूसरे युवक को हिरासत में लिया|
कोतवाल मनोज भाटी ने जेएनआई को बताया कि शिकायत की जांच की गयी तो बाइक पैर पर चढने का विवाद था| फर्जी लूट की तहरीर दी गयी थी| जांच के लिए दबाब बनानें पुलिस गयी थी| किसी नें भी सिपाही के हाथ ऊपर नही कराए बल्कि महिलाओं की भीड़ देखकर खुद सिपाही नें अपने विवेक से हाथ ऊपर उठा लिये थे जिससे कोई आरोप प्रत्यारोप महिलायें ना लगायें|