फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे डीएम नें रोडबेज बस अड्डे के बस कब्जा की गयी पीडब्लूडी की भूमि को कब्जा मुक्त करानें के निर्देश दिये|
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने बताया कि माह मई 2024 में सड़क दुर्घटना तथा मृतकों की संख्या में कमी आयी है। माह मई 2024 में 33 सड़क दुर्घटनाओं में 14 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। मृतकों की यह संख्या गत वर्ष की तुलना में 36 प्रतिशत कम है तथा प्रदेश में जनपद का 68 वां स्थान है। डीएम द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत और अधिक कठोर प्रयास करने के निर्देश दिये गये।
डीएम द्वारा एनएचएआई तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मुख्य मार्ग से लिंक मार्ग के जंक्शन पर अत्यधिक ढलान होने के कारण मुख्य मार्ग पर आने वाले वाहन तेज गति के कारण दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। लिहाजा सभी विभाग ऐसे जंक्शन की पहचान कर ढ़लान को कम करें तथा स्पीड ब्रेकर, कैट्स आई आदि लगवायें। डीएम नें क्षेत्राधिकारी यातायात जय सिंह परिहार तथा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मुरलीधर को परिवहन निगम बस अड्डा के पास लोक निर्माण की भूमि पर अतिक्रमण को थाना कादरी गेट के साथ जाँच कर हटाने के निर्देश दिये गये।
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि वर्ष 2021, 2022 तथा 2023 के दुर्घटना के आंकड़ों के आधार पर चिन्हित 12 ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, क्षेत्राधिकारी यातायात तथा एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा संयुक्त रूप से कर लिया गया है। लोक निर्माण विभाग के पाँच ब्लैक स्पॉट पर दीर्घ कालिक सुधारात्मक कार्य कर लिये गये हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 730 सी पर पाँच ब्लैक स्पॉट पर अस्थाई रूप से चेतावनी बोर्ड लगवा दिये गये हैं, क्योंकि मार्ग निर्माणाधीन है। डीएम नें कमालगंज में मुख्य मार्ग पर अनधिकृत वेण्डर के कारण लगने वाले जाम पर चिंता व्यक्त की गयी तथा क्षेत्राधिकारी यातायात तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिया कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से वेण्डर्स को चिन्हित स्थान पर शिफ्ट किया जाये तथा मुख्य मार्ग को जाम से मुक्त किया जाये। इस प्रकार की कार्यवाही अन्य नगरीय क्षेत्रों में भी की जाये।
मुख्य चिकित्साधिकारी अवनीन्द्र कुमार, एआरटीओ प्रशासन वीएन चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मुरलीधर तथा नफीस अहमद आदिरहे।