फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) संस्कार भारती फर्रुखाबाद व भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन 6 जुलाई से 20 जुलाई तक होगा। यह कार्यशाला शाम 5 बजे से 7 तक जोगराज स्ट्रीट स्थित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट पर आयोजित होगी।
संस्कार भारती के प्रान्तीय महामंत्री एवं कार्यशाला के सह निर्देशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि कार्यशाला के माध्यम से जनपद के कलाकारों को अभिनय की बारीकियों के बारे में सीखने का अवसर प्राप्त होगा। कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में शहर के जाने-माने नाटक कलाकार अमित सक्सेना होंगे। अमित सक्सेना को भारतेंदु नाट्य अकादमी की ओर से कार्यशाला प्रशिक्षक के रूप में नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला कलाकारों के लिए अकादमी और संस्कार भारती की ओर से एक अवसर है जो अभिनय में आगे बढ़ना चाहते हैं। अध्यक्ष डॉ. नवनीत गुप्ता, सचिव कुलभूषण श्रीवास्तव, अरविंद दीक्षित, अमित सक्सेना आदि रहे।