राजधानी समेत 44 जिलों में वर्षा व वज्रपात की चेतावनी जारी

LUCKNOW UP NEWS सामाजिक

लखनऊ:यूपी के अधिकतर जनपदों में मानसून पहुंच चुका है।जिसका असर देखने को मिल रहा है, मौसम विभाग के अनुसार आज से मानसून से तीव्रता वृद्धि होगी और लगभग सभी इलाकों में वर्षा का पूर्वानुमान है। वही बुधवार को कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, देवरिया और अयोध्या, सुलतानपुर के आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बरसात ने गर्मी और उमस से काफी राहत दी।मौसम विभाग ने गुरुवार से शनिवार तक 18 जिलों में तेज वर्षा और 44 जिलों में गरज-चमक के साथ बरसात व तेज हवा की चेतावनी जारी की है।जिसमे संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर,गोरखपुर, बाराबंकी, देवरिया,अयोध्या, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में मध्यम से तेज बारिश के साथ वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है।इसके अलावा बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, सुलतानपुर, अयोध्या, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में आंधी की चेतावनी जारी की गई है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान हैं। बिहार और झारखंड में पिछले दो दिन मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने से लखनऊ तक इसके पहुंचने में देरी हुई।आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट का यह सिलसिला जारी रह सकता है।