फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) हल्की बारिश के बाद उमस बढ़ी गयी| जिससे चिपचिपाहट से लोग परेशान नजर आये| राजेपुर व अमृतपुर में सोमवार को भी बारिश हुई| लेकिन नगर में बारिश के नाम पर केबल बूंदाबंदी ही हुई है | हवा में ताे ठंडक महसूस की जा रही है लेकिन उमस लोगों को फिर से परेशान कर रही है।
सोमवार को सुबह हुई बूंदाबांदी के बाबजूद भी उमस से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। बरसात हल्की होनें के बाद भी भीषण गर्मी से निजात नही मिलने से शहर में अधिकांश लोग घरों में दुबक गए। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एसी, कूलर और पंखा के सामने बैठे रहे। इसके बावजूद लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पाई। लोगों को अब बारिश का बेसब्री से इंतजार है|