चिकित्सक के साथ साइबर ठगी में नाइजीरिया का आरोपी गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस ने चिकित्सक के साथ साइबर ठगी करनें के मामले में नाइजीरिया के आरोपी को गिरफतार किया है |
शहर के सघबाड़ा स्ट्रीट निवासी अशोका हास्पिटल के डायरेक्टर डा. अमित शुक्ला की पत्नी शिवानी ने पुत्र आर्यन की आँखों के इलाज के लिए फेसबुक पर विज्ञापन देखकर बात की | तो तथाकथित चिकित्सक डा. एलेक्स जे बिल द्वारा धोखाधड़ी कर दवा भेजने के नाम पर कुल 3,19000 की ठगी कर ली गयी| जिसमे मुकदमा दर्ज किया गया था | विवेचना साइबर थाना प्रभारी राजीव कुमार द्वारा की गयी| पुलिस लाइन सभागार में एसपी विकास कुमार नें बताया कि विवेचना के दौरान प्रकाश में आये आरोपी ओलाटोय ओलाडेले क्वासिम पुत्र ओलाडेले क्वासिम निवासी ब्रांस स्ट्रीटलागोस नाइजीरिया को चन्दन नगर वीर बाजार रोड थाना निहाल बिहार दिल्ली से गिरफ्तार किया| उसके पास से एक मोबाइल टोक्यो स्पार्क बरामद हुआ|