फर्जी भू-स्वामी बन महिला नें किया 91 डिसमिल जमीनबिक्री का प्रयास, रजिस्ट्रार ने पकड़ा मामला

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में फर्जी भूमि स्वामी बनकर दूसरे की भूमि बिक्री करनें के कई मामले पहले भी प्रकाश में आ चुके है| शुक्रवार को एक और ताजा मामला प्रकाश में आया जब एक महिला फर्जी भू-स्वामी बनकर सब-रजिस्ट्रार के सामने पेश हुई| जिसे उन्होंने शक होनें पर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया | उसका साथी फरार हो गया |
दरअसल कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम मदनपुर निवासी सीमा देवी पत्नी मनोज कुमार तहसील सदर पंहुची और उसने ग्राम खिमसेपुर निवासी लौंगश्री पत्नी श्रीपाल की आराजी संख्या1405 की स्वामी बताया | शातिर सीमा नें खुद को लौंगश्री बता उसने 91 डिसमिल भूमि को 30 लाख रुपये में श्यामू पुत्र राम भरोसे निवासी किशनपुर गढ़िया मैनपुरी को बिक्री के लिए बैनामा तैयार करा कर सब-रजिस्ट्रार रविकांत यादव के सामने रजिस्ट्री के लिए पेश किया। जाँच में शक होनें पर उन्होंने महिला से पूंछतांछ की| तो उसने बताया कि उसे लखन नाम का वकील लेकर आया था और उसने एक लाख रुपया देनें का भरोसा दिया था | सब रजिस्ट्रार रविकांत ने मामले की सूचना पुलिस को दी| पुलिस महिला को थाने ले गयी| वहीं सब रजिस्टर में असलीभू-स्वामी महिला लौंग श्री को भी बुला लिया असली लौंगश्री ने बताया यह भूमि उसकी है और उसनें किसी को भी बिक्री नही की| पुलिस मामले की जाँच कर रही है|