फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में कर करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई| वाणिज्य कर विभाग की बसूली कम पाई गयी| स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये ,स्टाम्प एवं निवन्धन विभाग की राजस्व प्राप्ति लक्ष्य से कम पाई गई,परिवहन विभाग की राजस्व प्राप्ति लक्ष्य से कम पायी गयी| विभाग द्वारा डग्गामारी पर प्रभावी कार्यवाही नही की जा रही है| जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई व निर्देशित किया कि प्रेशरहॉर्न व हूटर के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये| सभी विभागाध्यक्ष से प्रेशरहॉर्न हटाने का प्रमाणपत्र एआरटीओ प्राप्त करे| विधुत विभाग की राजस्व प्राप्ति कम पायी गयी| जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि ट्रान्सफार्मर का रिप्लेसमेंट समय से हो व सभी जर्जर तार व केबिल चेंज किये जायें, सातनपुर मंडी समिति के सचिव का बैठक में उपस्थित न होने पर वेतन रोकने के आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये| नगर निकायों को सिंगल यूज़ पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिये| , खनन विभाग की राजस्व प्राप्ति कम पाई गई खनन अधिकारी द्वारा प्रवर्तन का कार्य नही किया जा रहा है| जिलाधिकारी द्वारा खनन अधिकारी के निलंबन के लिये शासन को लिखने के निर्देश दिये गये, बैठक में अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापतिआदि अधिकारी रहे |