लू और विकराल धूप के डबल अटैक से जीना हुआ मुहाल

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक सुविधाएँ


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)पिछले कुछ सप्ताह की अपेक्षा तापमान में एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। सोमवार व मंगलवार को उमस व गर्मी का अहसास अपने चरम पर देखने को मिला। सुबह से ही तेज धूप निकली जिस कारण नगर के बाजारों, मंडियों, सार्वजनिक स्थानों पर नाममात्र की रौनक दिखाई दी। पिछले दिनों में अधिकतम तापमान 45 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया।
भीषण गर्मी के चलते नगर के बाजारों में इन दिनों शीतल पेयजल पदार्थो, गन्ने, फलों के जूस इत्यादि की स्टालों पर खासी भीड़ देखी जा रही है। इस बार कोल्ड ड्रिंक्स की अपेक्षा आम लोगों में गर्मी के दिनों में डिब्बा बंद फलों के जूस के प्रति अधिक आकर्षण दिखाई दे रहा है। बदलते मौसम के साथ विभिन्न प्रकार की बीमारियां तेजी से पैर पसार रही है। स्थानीय निजी व सरकारी अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर स्थिति की गंभीरता का अनुमान लगाया जा सकता है।
सुखद बात यह भी है कि इस बार गर्मी के मौसम में मूक प्राणियों, पक्षियों इत्यादि के संरक्षण, उनके लिए दाना पानी का प्रबंध करने के लिए जिले के विभिन्न स्वयंसेवी संगठन आगे आए है। इस मुहिम में जनपद वासियों का भी योगदान देखने को मिल रहा है|उन्होंने कई स्थान पर पानी के सकोरे रखवाने के साथ साथ व्यापक स्तर पर इसे लेकर जागरूकता मुहिम भी चलाई है।आज जनपद में अधिकतम तापमान 43 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है साथ ही तेज लू का असर जनपद में चरम पर देखने को मिल सकता है|