रंगारंग कार्यक्रमों के बीच कार्यशाला का समापन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) संस्कार भारती द्वारा एक माह तक चलने वाली कार्यशाला का समापन रविवार को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच हो गया |

मुख्य अतिथि पल्लव सोमवंशी, सुमन त्रिपाठी, प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पांडेय, सुनील अग्रवाल,डॉ. नवनीत गुप्ता ने दीपप्रज्वलन कला व सरस्वती का पूजन के साथ समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | प्रधानाचार्य सुमन त्रिपाठी ने कहा संस्कार भारती राष्ट्र भक्त कला साधक जिन्होंने एक माह बच्चों में जीवन का लक्ष्य जीवन जीने की शैली संस्कारों द्वारा ज्ञान के दीपकों को प्रज्वलित किया| प्रांतीय महामंत्री कानपुर प्रान्त बुंदेलखंड प्रांत सुरेंद्र पांडेय ने कहा कि अखिल भारतीय स्तर पर 8 विधाये 64 कलाओं में संस्कार भारती कार्य कर रही हैं| संस्कार भारती अपनी समितियां के माध्यम से कार्य कर रही है|

मुख्य अतिथि डॉ. पल्लव सोमवंशी ने कहा वर्तमान समय में जबकि मानव जीवन मोबाइल संकट में व्यस्त रहता हैतो ऐसे समय में वैश्वीकरण युग में पश्चात संकेतप्रभाव पर चिंता व्यक्त की ऐसे समय में संस्कार भारती भारतीय संस्कृति में परिवार बनाने का कार्य कर रही है| पाश्चात्य संस्कृति बाजार उत्पन्न कर रही है दोनों में बड़ा अंतर है परिवार में संस्कार होते हैं और बाजार में स्वार्थ उपभोक्ता उत्पन्न होते हैं| संस्कार भारती के सदस्य भारतीय संस्कृति को संरक्षण दे रहे हैं, बच्चों में पारिवारिक संस्कार देने की सहाराना की और सभी का आभार व्यक्त किया|
छात्रों ने गीत-संगीत के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी| कार्यक्रम में कत्थक भाव नृत्य में गुरु वंदना महाभारत की कथाओं पर मनमोहक भाव नृत्य की प्रस्तुति दी, तो दूसरी ओर लोक नृत्य, लावणी नृत्य, डांडिया नृत्य के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों ने सभी का मन मोह लिया बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए| कार्यशाला शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया|
डॉ०नवनीत गुप्ता अध्यक्ष, कुलभूषण श्रीवास्तव सचिव, नरेंद्र नाथ मिश्रा कोषाध्यक्ष, कार्यशाला संयोजक सर्वेश श्रीवास्तव, अरविंद दीक्षित, रविंद्र भदौरिया, प्रितु वर्मा, अनुभव सारस्वत, संजय गर्ग, निमेष टंडन सहयोग किया| अनिल प्रताप सिंह अनुराग पांडेय रिंकू, भूपेंद्र प्रताप सिंह अर्पण शाक्य उपकार मणी उपकार राकेश अग्रवाल सुनील अग्रवाल समरेंद्र शुक्ला, आदेश अवस्थी, दिलीप कश्यप, ,राज गौरव पांडेय, अमित सक्सेना आदि रहे | कार्यक्रम का संचालन अरविंद ने किया