फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गंगा दशहरा के दिन रविवार को शहर को पुण्य कमाने के नाम पर खूब गंदा किया जा रहा है। जगह-जगह लगे भंडारों में भूमि पर इतनी गंदगी फैला दी है कि उसे समेटने में पालिका के पसीने निकल जायेंगे । प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है, लेकिन यहां इसका खूब प्रयोग हुआ। जगह-जगह प्लास्टिक के गिलास सरबत पीने के बाद फेंके गये जो अब नालियों को चोक करेंगे |
शहर में जगह-जगह भंडारे कराये गये | जिसमे कचौड़ी सब्जी व सरबत को लोगों को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया| सुबह से लेकर शाम तक लगातार भंडारे चले। मगर, इन भंडारों वाले स्थान पर फैली गंदगी की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। पुण्य कमाने के चक्कर में आस्थावान लोग प्लास्टिक कचरे के ढेर छोड़ गए। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद पत्तल, गिलास, दौना एकत्रित करने के लिए डस्टबिनों का प्रयोग नहीं किया गया। भंडारा स्थलों पर पत्तल, दौना, गिलासों के ढेर जमा हो गए।