गंगा में जीजा-साले डूबे, बहनोई की मौत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)गंगा दशहरा पर स्न्नान करनें आये जीजा-साले अचानक डूब गये | साले को पहले ही बचा लिया वहीं बहनोई को लगभग आधा घंटे बाद निकाला गया और परिजन लोहिया अस्पताल लेकर आये जहाँ उसे चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया |
जनपद आगरा के फतेहाबाद ताजगंज तोरा निवासी 35 वर्षीय यतेन्द्र प्रताप राजपूत पुत्र सत्यवीर अपनी पत्नी रुमा ,साले राम सेवक आदि के साथ पांचाल घाट पुरानी घटिया पर गंगा नहाने आये था| अचानक यतेन्द्र व उसका साला राम सेवक डूब गये| रामसेवक को बचा लिया गया जबकि यतेन्द्र को आधा घंटे बाद निकाल कर लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जहाँ डा. नीरज वर्मा नें मृत घोषित कर दिया|