सूर्य मन्दिर में दानपत्र के ताले तोड़कर चोरी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती रात सूर्य मन्दिर के दानपात्र को तोड़कर उसमे रखे हजारों रूपये की नकदी चोरी की गयी| जानकारी होनें पर पुलिस ने मौके पर आकर जाँच की|

थाना क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर में सूर्य मन्दिर रिलायंस पम्प के निकट स्थित है | जिसमे बीती रात चोरों नें घटना को अंजाम दिया| मन्दिर के पुजारी अर्पित मिश्रा निवासी प्रतापगढ़ मन्दिर की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में सो रहे थे| चोरों ने कमरें क दरवाजा बाहर से बंद कर दिया| जिसके बाद पहली मंजिल और दूसरी मंजिल पर रखी दानपात्र को तोड़कर हजारो की नकदी साफ कर दी | सुबह पुजारी के उठने पर कमरा बाहर से बंद मिला | जिसके बाद पता चला कि मन्दिर की दोनों तिजोरी टूटी पड़ी है और नकदी गायब है| मन्दिर के व्यवस्थापक मनोज शुक्ला नें बताया कि तिजोरी में लगभग 50 हजार के आस-पास की नकदी होनी चाहिए | सूचना पर डायल 112 पुलिस नें मौके पर आकर जांच की|
सीसीटीवी के खराब होनें का चोरों को मिला फायदा

दरअसल मन्दिर में सीसीटीवी लगे हैं | लेकिन घटना से कुछ दिन पहले ही मन्दिर के सीसीटीवी खराब थे| मन्दिर व्यवस्थापक मनोज शुक्ला नें बताया कि शायद चोर को यह जानकारी थी कि सीसीटीवी खराब हैं|
आठ साल पूर्व भी हुई थी चोरी
सूर्य मन्दिर में बीते 14 अप्रैल 2016 को भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था| उस समय भी चोरों नें दानपात्र को चोरी कर लिया था और दानपात्र मन्दिर के पीछे ईट भट्टे के गढ्ढे में पड़ा मिला था| वहीं चोर शहर के कुचिया निवासी विकास मिश्रा की बाइक भी ले गये थे | उस समय भी चोरों ने मन्दिर के पुजारी बसेली नवाबगंज निवासी अमित पाण्डेय को कमरे में सोते समय बाहर से बंद कर दिया था | घटना का भी खुलासा आज तक नही हुआ| आईटीआई चौकी प्रभारी सुरजीत कुमार नें बताया कि सूचना मिली थी वह पांचाल घाट डियूटी पर तैनात हैं | सूचना मिली थी| जाँच की जायेगी|