प्रसिद्ध संत बब्बा गुरु सहित दो की मार्ग दुर्घटना में मौत, एक घायल

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/नगर संवाददाता) पिकअप व कार की भिंडत में कार सबार संत बब्बा गुरु सहित तीन गंभीर रूप से घायल हो गये | उन्हें लोहिया अस्पताल लाया गया जहाँ बब्बा गुरु सहित दो को मृत घोषित कर दिया गया|
श्रीपंच दसनाम जूना अखाड़ा के महंत दतिया निवासी मनोज भारती बब्बा गुरु अपनी आल्टो कार से आ रहे थे| उसी दौरान थाना राजेपुर के ग्राम गाँधी के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से कार की जोरदार भिडंत हो गयी| जिससे कार के परखच्चे उड़ गये| जबकि पिकअप टक्कर लगने के बाद मौके पर ही पलट गयी| कार सबार संत बब्बा गुरु व अन्य दोनों घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया | जहाँ बब्बा गुरु के साथ ही उनके चालक मोती उर्फ रिंकू को मृत घोषित कर दिया गया| जबकि घायल संत कृष्णा भारती का उपचार किया जा रह है | संत बब्बा भारती की मौत की खबर से लोहिया अस्पताल में भीड़ लग गयी| अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह, थानाध्यक्ष राजेपुर रणविजय सिंह लोहिया अस्पताल पंहुचेल संत बब्बा गुरु के एक शिष्य नें बताया कि बब्बा गुरु कामख्या जा रहे थे|