चालक फोन से कर रहा रहा था बात, अचानक पलटा टैम्पों, बालक की मौत तीन घायल

ACCIDENT FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) यातायात के नियमों का पालन ना करनें से एक टैम्पों अचानक पलट गया| जिससे उसमे दबकर बालक की मौत हो गयी जबकि तीन घायल हो गये| उन्हें सीएचसी में भर्ती किया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम भाऊपुर चौरासी निवासी रामनरेश कश्यप अपनी ससुराल जनपद हरदोई के खद्दीपुर गाँव गये थे| जहाँ से रामनरेश , उनकी पत्नी प्रियंका, उनका 6 वर्षीय पुत्र आरुष व दो साल की पुत्री बिटिया टैम्पों से घर आ रहे थे| थाना राजेपुर के ग्राम डबरी के निकट टैम्पों अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया| जिसमे दबकर मासूम आयुष की मौत हो गयी| जबकि टैम्पों में बैठे तीन सबारियां घायल हो गयीं जिन्हें सीएचसी में भर्ती किया गया |