प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए आवेदन मांगे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य जातियों के बेरोजगार युवक-युवतियों से वित्तीय सहायता के लिए वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। 
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 35 प्रतिशत , शहरी क्षेत्र के लिए 25 प्रतिशत ,सामान्य वर्ग पुरुष ग्रामीण क्षेत्र 25 प्रतिशत, शहर क्षेत्र के लिए 15 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा | उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी ऋण आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त कर ऑन लाइन भरने के बाद उसी प्रति कार्यालय में जमा करें|