गांव-गांव और गली-गली में हुई योग की पहुंच

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के तहत योग सप्ताह 15 जून से 21 जून तक का शुभारम्भ शनिवार सुबह किया गया | इसके साथ ही प्रतिभाग करने वाले लोगों नें जमकर योगाभ्यास किया |

फतेहगढ़ के ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में सुशील शाक्य विधायक अमृतपुर, नागेन्द्र सिंह राठौर विधायक भोजपुर, जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा, अपर जिला अधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया| साथ ही जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अन्य आयुष चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे एवं कुलपति डा० रंगनाथ मिश्र, डा० कुंदन मिश्र (प्रवक्ता), प्राचार्य डा० अंजना दीक्षित, डा० अरूण पाण्डेय (प्रवक्ता योग एवं स्वास्थ्य वृत्त), प्रोफेसर रीता सिंह, प्रोफेसर निरंजन एस० सहित वहां के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अंकुर द्विवेदी योग प्रशिक्षक द्वारा योगाभ्यास कराया गया। जिसमें लगभग 800 ने योगाभ्यास किया। मंच का संचालन सुरेन्द्र पाण्डेय के द्वारा किया गया। जिला कारागार फतेहगढ़ के बंदियों को भीमसेन मुकुंद कारागार अधीक्षक, अखिलेश कुमार जेलर की उपस्थिति में अमित सक्सेना द्वारा योग का अभ्यास कराया गया। जनपद के सभी ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थल संकिसा, बाबा नीमकरोरी धाम, कम्पिल, पांचाल घाट, जनपद के सभी अमृत सरोवर सहित सभी सरकारी परिसर, पुलिस लाइन, जिला कारागार, केन्द्रीय कारागार, समस्त तहसील, ब्लॉक, न्याय पंचायत एवं समस्त ग्राम सभाओं में योग दिवस का भव्य उ‌द्घाटन आयुष विभाग एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के योग प्रशिक्षकों द्वारा सम्पन्न कराया गया। योग सप्ताह का शुभारम्भ डा० सर्वेश कुमार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।