फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी 16 जून को गंगा दशहरा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पुख्ता करने की तैयारी तेज कर दी है| जिलाधिकारी डा. वीके सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा पांचाल घाट पर गँगा दशहरा के स्नान के लिये की जा रही तैयारियो का निरीक्षण किया गया|
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि घाट के दोनों तरफ बेरिकेडिंग कराई जाये, घाट के दोनों तरफ जनरेटर लगाये जाये,सफाई के लिये 3 पालियो में सफाईकर्मी की टीम लगाई जाये, अपर जिलाधिकारीसुभाष चन्द्र प्रजापति द्वारा बताया गया कि 10 गोताखोरों को लगाया गया है| जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि घाट के दोनों तरफ लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की जाये| पीने के पानी के लिये टैंकर लगाए जाए, पूरे क्षेत्र में पीए. सिस्टम लगाया जाये, घाट पर खोया पाया केंद्र भी बनाया जाये|
एसपी नें किये रुट डायवर्जन के आदेश
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नें गंगा दशहरा पर रूट डायवर्जन करनें के आदेश जारी किये हैं | जिसके तहत रूट डायवर्जन 15 जून को रात 9 बजे से 16 जून को गंगा स्नान समाप्ति तक रहेगा|
यह हुआ रुट डायवर्जन
1. कन्नौज से कानपुर रोड होते हुये फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों यथा ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को थाना कमालगंज चौकी खुदागंज से आगे नहीं जायेंगे एवं वहीं से डायवर्ट किया जायेगा।
2. छिबरामऊ से जहांनगंज होकर फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों यथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को थाना जहानगंज काली नदी से आगे नहीं जायेंगे एवं वहीं से डायवर्ट किया जायेगा।
3. बेबर जनपद मैनपुरी की ओर से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों यथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बेबर में एवं चौकी मदनपुर व रोहिला तिराहा के पास मोहम्दाबाद में रोका जायेगा।
4. जनपद एटा की ओर से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों यथा ट्रक, टेंकर डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को ब्राहिमपुर थाना अलीगंज वार्डर पर व कस्वा कायमगंज के बाहर पतौरा/वेरिया तिराहे पर रोका जायेगा।
5. जनपद शाहजहांपुर/बरेली से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों यथा ट्रक, टेंकर डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को थाना राजेपुर डबरी चौराहा से कोई वाहन आगे नहीं जायेंगे व वहीं से डायवर्जन किया जायेगा।