भूमि की फर्जी बिक्री करनें में गेस्ट हाउस मालिक सहित 4 फंसे

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना मऊदरवाजा में मृत छोटे भाई के हिस्से की भूमि को फर्जी व कूट रचित तरह से बिक्री करनें के आरोप में गेस्ट हाउस मालिक व प्रापर्टी डीलर सहित 5 के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की गयी है| पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है|


कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नेकपुर चौरासी निवासी प्रिन्स कटियार पुत्र बालकिशन कटियार नें दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि कृषि भूमि गाटा संख्या 730 मि स्थित नेकपुर कला परगना पहाडा तहसील सदर जनपद फर्रुखाबाद शामिलाती खाता है।
जिसमे प्रिंस के सह खातेदार उसके ताऊ रामकिशन कटियार निवासी टीला मसेनी थाना कोतवाली कादरीगेट जनपद फर्रुखाबाद उर्मिला मैरिज लन मालिक का भी नाम राजस्व अभिलेखों में अंकित है। गाटा संख्या 730 मि रकवा 63 डिसमिल है| जिसमें प्रिंस व
उसकी माता सुशीला देवी 31.50 के संयुक्त मालिक स्वामी है| इस भूमि में संयुक्त रूप से 8.10 रास्ता छोडा गया है। प्रिंस के सह खातेदार उसके ताऊ रामकिशन कटियार ने यह जानते हुए भी वह केवल 31.50 डिसमिल के मालिक स्वामी है लेकिन रामकिशन ने 32.75 डिसमिल रकवा बिक्री कर दिया जिसमें 1.25 डिसमिल अधिक रामकिशन
कटियार ने दीपेन्द्र कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी गुंजन विहार कालोनी थाना कोतवाली कादरीगेट , सर्वेश सिंह पाल पुत्र जयराम निवासी शिवाजी कालोनी नेकपुर कोतवाली फतेहगढ़, रामनरेश पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी नेकपुर चौरासी के साथ षडयंत्र रचकर धोखाधड़ी से मूल्यवान सम्पत्ति का फर्जी एवं कूटरचित बैनामा 15 दिसम्बर 2021 को तैयार कर दिया| उपजिलाधिकारी सदर ने लेखपाल से जाँच करायी तो आख्या मे 1.25 डिसमिल अधिक बिक्री होना सही पाया।