परिषदीय स्कूलों में पारस्परिक अंतर जनपदीय तबादले की प्रक्रिया आज से शुरू

EDUCATION NEWS LUCKNOW UP NEWS

लखनऊ: एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण की राह देख रहे परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को बड़ी राहत मिल गई। उनके पारस्परिक अंतर्जनपदीय तबादले की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी और यह 19 जून तक चलेगी। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है।बीते एक वर्ष से करीब 4,800 शिक्षक स्थानांतरण का इंतजार कर रहे थे और अब इन्हें राहत दे दी गई है। ऐसे शिक्षक जिन्हें स्थानांतरण प्रक्रिया में शामिल होने से रोका गया था,उनके आवेदन फार्म ऑनलाइन किए जाएंगे। फिर 13 जून से लेकर 14 जून तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इन आवेदन फार्मों को सत्यापित करेंगे। फिर शिक्षकों को आपस में पारस्परिक स्थानांतरण के लिए जोड़ा बनाने का अवसर 15 जून से लेकर 18 जून तक दिया जाएगा।अगर किसी जिले का कोई शिक्षक अपने गृह जनपद में आना चाहता है तो वह उस जिले के शिक्षक के साथ जोड़ा बनाएगा। 19 जून को सभी पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण वाले शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया जाएगा और वह नए जिले में अपनी ज्वाइनिंग देंगे।