93 वाहनों का चालान, डेढ़ लाख का जुर्माना

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) यातायात प्रभारी नें शहर में जगह-जगह अभियान चलाकर वाहनों का चालान और जुर्माना भी लगाया| जिससे अबैध रूप से वाहनों का संचालन करनें वालों में हड़कंप मच गया|

यातायात प्रभारी रजनेश यादव नें नगर में कई जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया| जिसमे उन्होंने कुल 93 छोटे बड़े वाहनों का चालान किया इसके साथ ही डेढ़ लाख रूपये का जुर्माना भी वसूल किया है| लोगों से बाइक पर हेलमेट व कार में सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील भी की है| बाइकों पर चार से पांच सबारी लेकर निकले एक बाइक पर 4500 रूपये व एक पर 9 हजार रूपये का चालान किया गया| यातायात प्रभारी नें बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा |