सीएचसी प्रभारी सहित 15 सीएमओ को मिले गायब

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) मुख्य चिकित्साधिकारी नें सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया | निरीक्षण के समय प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित 15 स्वास्थ्य कर्मी गायब मिले| सीएमओ नें कार्यवाही के संकेत दिये |


सीएचसी लगभग 9:45 बजे पंहुचे सीएमओ डा. अवनींद्र कुमार ने आकस्मिक निरिक्षण किया| जिसमे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी, डा. एसवी सिंह ,महिला चिकित्सक सोनू सिंह, डा. अमित वर्मा, फार्मासिस्ट आलोक कटियार, स्टाफ नर्स
सपना सोमवंशी, आकांक्षा त्रिपाठी, विजय पाल सीपीएम, एचवी नीरज अवस्थी, अंकित पाल लैब टेक्नीशियन, कार्तिकेय सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर, सूरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार वार्ड बॉय, रोहित कुमार, श्याम हरि, अनुपस्थित मिले| एंबुलेंस के ईएमटी सरोज बाबू के पास ऑर्स पाउडर उपलब्ध नहीं था दवा के बारे में पूछने पर नहीं दिखा सके| संविदा स्टाफ
नर्स अनामिका लेबर रूम में ड्रेस में नहीं थी| प्रसव कक्ष की व्यवस्था सही नहीं थी| बेडशीट गंदी थी, जिस पर उन्होंने अनामिका पर नाराजगी जाहिर की | ओपीडी में डा. रजत कटियार मरीज देख रहे थे तथा इमरजेंसी में फार्मासिस्ट बीके मिश्रा मौजूद थे सीएमओ ने बताया की निरीक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी |