सिपाही को कुचलने वाले दोनों आरोपी मुठभेड़ में गोली लगनें से घायल

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज/मोहम्मदाबाद संवाददाता) सिपाही को कुचलकर मौत के घाट उतारनें वाले अबैध खनन के ट्रैक्टर चालक व उसके साथी को पुलिस नें मुठभेड़ में गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया|
थाना नवाबगंज के सिपाही रोहित कुमार को खनन माफिया के ट्रैक्टर चालक नें कुचल दिया था उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी थी| पुलिस नें उपनिरीक्षक संतोष कुमार केद्वारा आरोपी खनन माफिया प्रदीप यादव पुत्र सहवीर यादव निवासी चंदन नगला नवाबगंज व भूपेन्द्र यादव पुत्र सतीश चन्द्र यादव निवासी नगला लाहौरी मेरापुर के खिलाफ धारा 302, 353, 379, 411, खान व खनिज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया| पुलिस का कहना है कि उनकी आरोपियों से मुठभेड़ हुई| जिसमे दोनों नामजद आरोपियों के पैर में गोली लगी| उन्हें मोहम्मदाबाद सीएचसी में भर्ती किया गया|
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नें जेएनआई को बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया था | आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है|