लोहिया में तिमारदार की जेब से नकदी चोरी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पौत्र का लोहिया अस्पताल में उपचार करा रहे ग्रामीण की जेब से नकदी गायब हो गयी l मामले में पुलिस ने मौके से एक को हिरासत में लिया है l पटियाली कासगंज निवासी सुभाष का पौत्र लोहिया में भर्ती है l सुभाष ने बताया की उसकी जरा सी आँख लग गयी तो जेब से 10 हजार गायब थे l सूचना पर पंहुंची पुलिस ने एक को हिरासत में ले लिया ले ले आवास विकास चौकी प्रभारी ने बताया मामला उसकी जानकारी नहीं है l