गंगा में एक माह में आठ की डूबने से हुई मौत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गंगा में नहानें के दौरान अंदाजा ना लगने से गहराई में जानें से आठ को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा| उसके बाद भी स्थानीय पुलिस और जिम्मेदारों नें उस जगह पर नहानें के लिए लोगों को रोकनें की कोई भी जहमत नही उठायी| जिससे लगातार गहराई से अंजान लोगों को सांसे थमती चली जा रहीं हैं|
दरअसल आपको बता दे की पुरानी घटिया पर स्थित पांटून पुल के निकट गंगा में काफी गहराई है| लिहाजा वहां जानें से पहले साबधानी से नहायें जिससे किसी अनहोनी से बचा जा सके|
तारीख 10 मई- उत्तराखंड के चमौली निवासी संदीप राणा व उसके साथी दिव्याशु की मौत यहीं गंगा में डूबनें से हुई थी|
तारीख 13 मई- शहर के अंडियाना निवासी 19 वर्षीय सत्यम पुत्र नीरज दीक्षित की इसी जगह गहराई में जानें से साँसे ठंडी पड़ गयी थीं|
तारीख 21 मई- मोहम्मदाबाद के शिवाजी नगर निवासी 18 वर्षीय प्रशांत राठौर उर्फ मोनू भी इसी जगह पांटून पुल के पास गंगा नहानें के दौरान गहरे में जानें से काल के गाल में चले गये|
तारीख 23 मई-शहर के मोहल्ला घेर शामू खां निवासी 17 वर्षीय कैफ पुत्र शहनोज आलम डूब गया था जिससे उसकी मौत हो गयी|
तारीख 27 मई- राजेपुर के ग्राम विलाबलपुर निवासी टर्रा उर्फ अरुण पुत्र राजवीर की गंगा नहाने के दौरान सांसे थम गयीं थी|
तारीख 5 जून- शहर के ग्राम नरायनपुर निवासी ऋतिक पुत्र रिंकू जाटव नें भी गंगा के गहराई में पांटून पुल के निकट ही डूबने से दम तोड़ दिया था|
तारीख 6 जून– जनपद शाहजहाँपुर के रेती निवासी 17 वर्षीय राज त्रिवेदी की पांटून पुलके निकट नहाने के दौरान प्राण पखेरू उड़ गये| पांचाल घाट चौकी प्रभारी अमित शर्मा नें बताया कि पांटून पुल के निकट दो सिपाहियों की डियूटी लगायी गयी है | जो घाटों पर नजर रखते हैं|