विवाह के पांच माह बाद दम्पति नें जहर खाकर दी जान, भाई-भाभी, माँ-बाप के खिलाफ लिखा सुसाइड नोट मिला

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) दम्पत्ति की जहर खानें से हालत बिगड़ गयी| दोनों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया| जहाँ चिकित्सक नें पत्नी को मृत घोषित कर दिया | जबकि पति को हायर सेंटर सिफर कर दिया | उसकी रास्ते में मौत हो गयी| मृतका के स्वजनों नें दहेज के लिए हत्या किये जानें का आरोप लगाया|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पपड़ी निवासी 30 वर्षीय अजय कुमार उर्फ गोलू पुत्र प्रेमपाल व उसकी पत्नी उपासना नें जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी| अजय का बीते 31 जनवरी 24 को सिकन्दरपुर महमूद शमसाबाद निवासी सुरेश चन्द्रकी पुत्री उपासना के साथ हुआ था| घटना की सूचना पर मृतक उपासना के स्वजन मौके पर आ गये| मृतका के भाई अरविन्द कुमार नें आरोप लगाया कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार सभी प्रकार का घर-गृहस्थी का सामान भी दिया था। लेकिन अजय कुमार उर्फ गोलू व उसके पिता प्रेमपाल पुत्र चक्रीलाल, उसकी मां, व भाई अनुज उर्फ अन्नू, सनी, विपिन, अंशुल, व उसकी बहन व बइनोई ने अतिरिक्त दहेज में एक बुलट मोटर साइकिल व तीन लाख रूपये नकद देने की मांग को लेकर बहन उपासना को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। जब उपासना ने दहेज देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने मारपीट की और गला दबाकर उसे जान से मार दिया। पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
मृतक अजय कुमार व उपासना का मिला सुसाइड नोट
मृतक अजय कुमार व उपासना का सुसाइड नोट मिला| जिसमे अजय कुमार नें अपनी भाई अनुज और भाभी विपना के द्वारा घर से निकाल दिया | माँ-बाप नें भी घर से निकल जानें को कहा | इसके आहत होकर दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी |

दोनों को परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे

पत्नी को डॉक्टर ने किया मृत घोषित

पति को जिला अस्पताल लोहिया किया रेफर

हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर भेजा हायर सेंटर ले जाते समय पति की रास्ते में हुई मौत

दोनों की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम पपड़ी मिल्किया का मामला

सेवा में,

श्रीमान् कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महोदय, कोतवाली-कायमगंज, जनपद-फर्रुखाबाद महोदय,

निवेदन है कि प्रार्थी अरविन्द कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी मो० सिकन्दरपुर महमूद थाना-शमसाबाद जनपद-फर्रुखाबाद का है। प्रार्थी ने अपनी बहन उपासना की शादी दिनांक 31.01.24 को अजय कुमार उर्फ गोलू पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम पपड़ी खुर्द थाना-कायमगंज जनपद-फर्रुखाबाद के साथ की थी। शादी में प्रार्थी के परिजनों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार सभी प्रकार का घर-गृहस्थी का सामान भी दिया था। लेकिन अजय कुमार उर्फ गोलू व उसके पिता प्रेमपाल पुत्र चक्रीलाल, उसकी मां, व भाई अनुज उर्फ अन्नू, सनी, विपिन, अंशुल, व उसकी बहन व बइनोई ने अतिरिक्त दहेज में एक बुलट मोटर साइकिल व तीन लाख रूपये नकद देने की मांग को लेकर प्रार्थी की बहन उपासना को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। दिनांक 05.06.24 को भी उक्त लोगों ने उपासना से अतिरिक्त दहेज की मांग की और जब उपासना ने अतिरिक्त दहेज देने से मना कर दिया तो उक्त ने मारपीट की और गला दबाकर उसे जान से मार दिया।

अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि उक्त लोगों के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।

आपकी महान् कृपा होगी।

दिनांकः-05.06.24

प्रार्थीः- अरावन्द

अरविन्द कुमार पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी मो० सिकन्दरपुर महमूद थाना-शमसाबाद जनपद-फर्रुखाबाद