फर्रुखाबाद: नगर पालिका ने जल भराव से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है, आज सुबह नगर पालिका के सफाई निरीक्षकों के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने नगर में कई स्थानों पर वर्षों से बंद पड़े नालों की सफाई की|
सफाई कर्मचारियों ने आज अभियान चलाकर नगर के लाल दरवाजा, रेटगंज, तलैयाफजलइमाम; कछियाना, घुमना तथा भीकमपुर आदि स्थानों पर नालों की सफाई की| लाल दरवाजे पर 15 सफाई कर्मीयों ने सफाई नायक विनय कुमार की देखरेख में काम किया| कछियाना मोहल्ले में सफाई निरीक्षक आशुतोष वर्मा 30 सफाई कर्मियों को लगाकर सफाई कार्य करवाया वहीँ घूमना पर सफाई नायक कामता प्रसाद ने 15 सफाई कर्मचारियों से सफाई कार्य को अंजाम दिया|
भीकमपुर में नाले की सफाई के लिए जेसीबी मशीन लगायी गयी साथ ही जहां मशीन नहीं पहुँच सकती थी उन स्थानों पर 50 सफाई कर्मचारियों को लगाकर नाले की सफाई करवाई गयी यह जानकारी सफाई निरीक्षक जगदीश ने दी|
सफाई प्रभारी श्याम बाबू ने बताया कि नगर पालिका का इस बार यह भरसक प्रयास रहेगा कि नगर में किसी भी स्थान पर जल भराव जैसी कोई समस्या उत्पन्न न हो| नगर पालिका के इस प्रयास में स्थानीय निवासियों की जिम्मेदारी भी महत्वपूर्ण है हम जनता के सहयोग के बिना कुछ भी हासिल नहीं कर सकते| हमारा नगर निवासियों से अनुरोध है कि वह नालियों में पॉलीथिन अथवा फटे पुराने कपडे न बहायें| उन्होंने बताया कि पॉलीथिन व कपडे नाली में फंस जाते हैं जिससे जल निकास अवरुद्ध हो जाता है और पानी फिर आगे नहीं जा पाता जिससे अक्सर जल भराव कि समस्या पैदा होती है|
नालों का सफाई अभियान कैमरे की नजर से:-