चौथे चरण की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत 389 मतों से आगे

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa Politics-BJP Politics-BSP

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) 40 लोकसभा फर्रुखाबाद की पांचो विधानसभाओ के चौथे चक्र के मतों की गिनती पूर्ण हो गई है जिसमे बसपा के क्रांति पाण्डेय को 7147 मत, सपा के डॉ नवल किशोर शाक्य को 70756, भाजपा के मुकेश राजपूत को 71145 मत प्राप्त कर चुके है|भाजपा प्रत्याशी सपा प्रत्याशी से 389 मतों से आगे चल रहे है चौथे चक्र की मतगणना में कुल 151484 मतों की गिनती कर ली गई है|