वाराणसी लोकसभा सीट से नरेंद्र मोदी पीछे,अजय राय ने कही बड़ी बात

LUCKNOW Politics Politics-BJP Politics-CONG.

लखनऊ:लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीट वाराणसी  जहां से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  चुनावी मैदान में हैं। इस सीट से नरेंद्र मोदी भाजपासे तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। मोदी के खिलाफ आईएनडीआईए से कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय  मैदान में हैं। वह यहां लगातार तीन लोकसभा चुनाव हार चुके हैं। बसपा ने सपा छोड़कर आए अतहर जमाल लारीको मैदान में उतारा है। इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। वाराणसी लोकसभा सीट पर भाजपा के नरेंद्र मोदी छह हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं,वहीं कांग्रेस के अजय राय आगे हैं।

अजय राय ने कहा, “मैंने कल भी बताया था कि एग्जिट पोल मनगढ़ंत है, लोगों को गुमराह करने और मानसिक दबाव बनाने के लिए दिखाया गया था। हम जमीनी हकीकत से जुड़े हुए हैं, मैंने कहा था कि INDIA गठबंधन नतीजे देगा और नतीजा सबके सामने आ रहा है। देश में INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है…काशी भी हम लोग जीतेंगे।”